जालन्धर में श्रद्धा से मनाई गई महर्षि कश्यप जयन्ती - करवाया हवन यज्ञ

हवन यज्ञ के शुभ अवसर पर उपस्थित कश्यप समाज के साथी

महर्षि कश्यप जयंती के मौके पर शामिल कश्यप समाज
जालन्धर, 5-4-2021 (क.क.प.) – महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस के मौके पर जालन्धर के मोहल्ला करार खां में बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाई गई। सर्वधर्म कश्यप नौजवान सभा की ओर से दुर्गा मंदिर मोहल्ला करार खां में प्रधान गिरधारी लाल की अध्यक्षता में यह जयंती समारोह मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सुबह मंदिर में हवन यज्ञ करवाया गया, जिसमें प्रेम नाथ टाक, प्रो. राम लुभाया बल, गुलशन कुमार, अशोक गोप, कश्यप क्रांति के प्रमुख नरेन्द्र कश्यप, ओम प्रकाश, जोगिन्द्र कश्यप, राकेश कुमार, रवि, दीपक गौरी, बलदेव राज बॉबी, प्रमोद कश्यप, पवन कुमार पिंका, जनक राज, सुभाष चन्द्र और समाज की नारी शक्ति ने महर्षि कश्यप नाम पर समाज के सर्व कल्याण के लिए आहुतियां डालीं। इसके बाद नारी शक्ति की ओर से भजन गायन किया गया।
इसके बाद इस शुभ अवसर पर पहले कोल्ड ड्रिंक और उसके बाद सब्जी-पूड़ी का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर मोहल्ले के कश्यप समाज के साथ साथ दूसरे लोग भी उपस्थित थे।